28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पांचवी T- 20 मास्टर्स कप (वेटरन ) क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आगाज 2 दिसम्बर से प्रतियोगिता का उदघाटन माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे उदघाटन मैच मीडिया मास्टर्स और सेकंड इनिंग मास्टर्स के मध्य खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल और भोपाल क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में पांचवी T 20 मास्टर्स कप वेटरन एवं सीनियर डिवीज़न इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर 2 दिसंबर से किया जा रहा है प्रतियोगिता का उदघाटन माननीय गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री नरोत्तम मिश्रा जी प्रातः 10.30 पर करेंगे। फाइनल मुकाबला 14 दिसम्बर को खेला जाएगा। मास्टर्स कप वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले 6 वर्षो से लगातार आयोजित की जा रही है लेकिन पिछले 2 वर्षो से कोविड के कारण यह प्रतियोगिता आयोजित नही हो पाई थी । प्रतियोगिता का यह पांचवा संस्करण है जिसमे इस बार 8 टीम ही हिस्सा ले रही है पिछले बार की विजेता रेलवे मास्टर्स के अलावा उप व , मीडिया मास्टर्स, भोपाल मास्टर्स , एम सी सी ए मास्टर्स, आई पी सी मास्टर्स, सीहोर मास्टर्स , सेकंड इनिंग आदि टीम हिस्सा ले रही है । उदघाटन मैच मीडिया मास्टर्स और सेकंड इनिंग के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता एम पी सी ए और बीसीसीआई के नियमानुसार खेली जाएगी। यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव योगेन्द्र व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता लीग आधार पर कलर ड्रेस में सफेद लेदर बॉल से खेली जाएगी। प्रतियोगिता मे बेस्ट बौलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेटकीपर और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी दिया जाएगा।

Related posts

मध्य प्रदेश के 10 खिलाड़ी भारतीय रोपे स्किपिंग टीम में चयनित

Pradesh Samwad Team

विवाद के बाद सारांश ट्रॉफी में आज दो फाइनल खेले जाएंगे

Pradesh Samwad Team

पंजाब प्लेऑफ की रेस में बरकरार, बेंगलुरु को 54 रन से हराया

Pradesh Samwad Team