भोपाल ,15 जून ! कैरियर कॉलेज के ग्रीन क्लस्टर इकाई एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया ! जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए प्राचार्य डॉ चरनजीत कौर ने कहा कि यदि हम सभी अपने पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु दृढ़ संकल्पित हो जाएं तो निश्चय ही हमारे राष्ट्र की उन्नति एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक सकारात्मक कदम होगा ! ग्रीन क्लस्टर प्रमुख एवं बॉटनी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर मेहता ने “ओनली वन अर्थ” विषय पर विस्तार से विद्यार्थियों को समझाते हुए वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया ! इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे वृक्षारोपण, क्लीननेस कैपियन एवं “ओनली वन अर्थ” की थीम पर स्लोगन राइटिंग एव ओपिनियन राइटिंग आदि ! महाविद्यालय के ग्रीन क्लस्टर इकाई द्वारा प्रति वर्ष भोपाल नगर निगम एवं विभिन्न एनजीओ समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को को सीडबॉल का वितरण भी किया जाता है जो कि इस अवसर पर किया गया!