25.3 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22
भोपाल संभाग की टीम ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका खिताबी मुकाबला इन्दोर संभाग से होगा

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में जबलपुर में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल और सागर संभाग के मध्य खेले जा रहे मैच में चौथे दिन 6 विकेट पर 269 रन आए आगे खेलना शुरू किया और 318 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। चार दिवसीय दूसरे सेमीफाइनल मैच का निर्णय नहीं हो सका मैच ड्रॉ रहा और पहली पारी में 160 रनों की बढ़त हासिल कर भोपाल सम्भाग ने फाइनल में प्रवेश किया। चौथे दिन 06 विकेट पर ‌269 रनों से आगे खेलते हुए सागर सम्भाग की टीम 49 रन ही बना सकी और भोपाल सम्भाग के 478 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवा कर 122 ओवरों में ‌318 रन बनाए, कल के शतकीय बल्लेबाज ग़ौरव शर्मा ने 113 रनों की पारी में 286 गेंदों में 15 चौके लगाए, आर्यन पांडे 112 गेंदों में 10 चौके लगाकर 67* रहे सहजदीप बत्रा 62 रन। भोपाल सम्भाग से प्रनकेश राय ने‌ 4 विकेट तथा प्रियांशु शुक्ला ने 3 विकेट लिए। भोपाल सम्भाग ने दूसरी पारी में 33.3 ओवरों में 06‌ विकेट गंवा कर 163 रन बनाए दिव्यांश जैन ने 46, रितिक टाडा ने 44 व पलाश चौधरी ने 30 रन बनाए। सागर सम्भाग से सोमिल खान ने 3, देवांश कारपेंटर व अर्पित गुप्ता ने 1-1 विकेट लिया।‌ मैच ड्रॉ रहा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भोपाल सम्भाग के आयुष यादव (133) को आब्जर्वर अमरदीप पठानिया, एम पी अंडर 22 चयन समिति के सदस्य कीर्ति पटेल व जे डी सी ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ‌ दिनांक- 20/03 से 23/03/2022 तक एम पी सी ए. स्टेडियम नीमखेड़ा में सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होगा।

Related posts

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

एम. आर. वी. क्रिकेट अकादमी द्वारका ने जीता एम.आर.वी. अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

Pradesh Samwad Team

विराट कोहली ने लगाया कैच का शतक, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड

Pradesh Samwad Team