16.3 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

पत्नी से हमेशा छिपाकर रखनी चाहिए ये 4 बातें, वरना रिश्ता टूटने में नहीं लगती देर

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मैरिड लाइफ में प्यार, विश्वास और समझदारी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इनमें से अगर एक भी कम रहता है, तो रिश्ते की डोर डगमगाने लगती है। पार्टनर्स के बीच इस तरह के रिश्ता बेशक होना चाहिए, जहां आप दोनों एक-दूसरे को हर बात बताएं और शेयर करें। झूठ की गुंजाइश एक ट्रू रिलेशनशिप में नहीं होती वरना रिश्ता टूटने में देर नहीं लगती। हालांकि कुछ ऐसी बातें होती है, जिसे पतियों को अपनी पत्नियों के सामने नहीं कहनी चाहिए। हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पहलू बताने जा रहे हैं, जिस पर अक्सर हस्बैंड का ध्यान नहीं जाता लेकिन ये आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।
अपने पुराने रिश्तों के बारे में बार-बार न डिस्कस करें : अपनी पत्नी को एक्स के बारे में जानकारी जरूर दें, लेकिन इस बारे में बार-बार डिस्कस न करें। कोई भी पत्नी हो, वह आपके पुराने रिलेशनशिप्स के बारे में सुन और समझ सकती है, लेकिन उन गर्लफ्रेंड्स से जुड़ी छोटी-छोटी बात उन्हें परेशान कर सकती है। आपके ऐसा करने पर वह आपको जज भी कर सकती हैं, जो आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होगा। हम ऐसा कह रहे कि आप अपनी पत्नी से बातों को छिपाकर रखें, बल्कि कुछ बातें अपने तक ही रखें, जिससे आपकी रिलेशन अच्छी चलती रहे।
​दूसरी लड़की की तारीफ में न पढ़े कसीदे : कोई दिखने में अच्छा लग रहा है और आपने उसकी तारीफ कर दी, इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन पत्नी के सामने ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है, भले ही आपकी इंटेशन गलत न हो। कोई भी पत्नी अपने अलावा किसी दूसरे लड़की की तारीफ नहीं सुन पाती है। हो सकता है कि वह आपसे कुछ न कहे लेकिन मन ही मन आप पर उनकी शंका बढ़ सकती है, जो किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी बात नहीं है। ऐसे में पत्नी की असुरक्षा की भावना को क्यों बढ़ाना। बेहतर यही है कि आप गलती से भी दूसरी लड़कियों को तारीफ न करें।
पत्नी के ड्रेसिंग सेंस के बारे में कुछ बोलना : शादी के बाद कई पति अपनी पत्नी को इस बात का ज्ञान देने लगते हैं कि उन्हें खुद को किस तरह से स्टाइल करना चाहिए। हालांकि आपको इसे अपने तक ही रखना चाहिए। भले ही आपको वाइफ की ड्रेस कम अच्छी लग रही हो, लेकिन फिर भी उन्हें गलती से भी ताना न मारा। उनके सामने उनकी ड्रेस को लेकर कुछ भी गलत न बोलें, बल्कि तारीफ के दो शब्द कह दें, जिसे सुनकर वह काफी खुश हो जाएंगी। आप भले ही पत्नी को उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर एक सही राय देने की सोच रहे हों, लेकिन वह इसे निगेटिव तरह से ले सकती हैं।
​पत्नी की तुलना भूलकर भी न करें : किसी की किसी से भी तुलना वैसे भी गलत है और फिर आप अपनी ही पत्नी के साथ ऐसा करें, तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कई बार पति अपने मन की हर एक बात पत्नी के सामने तुरंत बोल देते हैं। लेकिन जब आप उन्हें यह बताते हैं कि उनसे ज्यादा अच्छी कोई और लड़की लग रही है, तो उन्हें जलन महसूस होने के साथ गुस्सा भी आता है।
आज की महिलाएं इंडिपेंडेंट बनने में विश्वास रखती हैं, ऐसे में किसी दूसरी महिला से पत्नी की तुलना उन्हें हर्ट कर सकता है और इसका सीधा असर आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है। वह आपके बारे में गलत धारणा बना सकती है और आगे चलकर रिश्ते के बारे में एक फैसला लेने को मजबूर हो सकती हैं।

Related posts

महिलाओं को बेड़ियों में रखने वाली सोच खराब कर देती है पति-पत्नी का रिश्ता, इस तरह करें हैंडल

Pradesh Samwad Team

थ्रैडिंग बनवाने के बाद नहीं होगी जलन और सूजन रखें इन बातों का खास ध्यान

Pradesh Samwad Team

दांतों में पहना है ब्रेसेस तो ना करें इन चीजों का सेवन, ध्यान में रखें ये बातें

Pradesh Samwad Team