15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

तीन दिवसीय राष्ट्रीय (अंडर-15) बालक/ बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 मई 2022 तक रांची (झारखंड) में आयोजित हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के बालक/ बालिका पहलवानों ने प्रदेश के लिए एक गोल्ड, दो रजत ,एवं पॉच ब्राउज़र मेडल जीते!

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पहले दिन फ्री़ स्टाइल वर्ग में, हर्षवर्धन भोयर 62- किलोग्राम स्वर्ण पदक, एवं हिमांशु जाट 75- किलोग्राम कांस्य पदक, और दूसरे दिन बालिका वर्ग में दीक्षा सन्यास 33- किलोग्राम रजत पदक, नंदनी पाटीदार 36-किलोग्राम कांस्य पदक, एवं सारा हक़ 58- किलोग्राम कांस्य पदक, और आज तीसरे और अंतिम दिन बालक ग्रीको रोमन वर्ग मैं मध्य प्रदेश के बालक पहलवानों ने 3 कांस्य पदक और जीते 41-किलोग्राम मैं पीयूष अग्रवाल = कांस्य पदक, 44-किलोग्राम में आनंद यादव =कांस्य पदक, एवं 52- किलोग्राम मैं तुषार जाधव = कांस्य पदक, आज के पदक विजेता इन तीनों बालक पहलवानों तथा इनके परिवारों सांथ ही पहले और दूसरे दिन के पदक विजेताओं व मध्य प्रदेश के इस दल में अपनी भूमिका कोचेज़ के रूप में निभा रहे गोविंद गुर्जर,विनय कुमार,आदित्य रायकवार, जगदीश पटेल ,कपिल इंगले आदि को इस उपलब्धि पर ओलंपियन/अर्जुन अवॉर्डी श्री पप्पू यादव पहलवान, मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के= अध्यक्ष -उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ,
सचिव – सुरेश यादव कोषाध्यक्ष -विक्रम अवॉर्डी ओम प्रकाश खत्री विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तिमा बानो सांथ ही मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों एवं अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल व भोपाल ज़िला कुश्ती संघ की ओर से बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।

Related posts

केएल राहुल करेंगे कप्तानी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे ‘हिट मैन’

Pradesh Samwad Team

सीडीएस बिपिन रावत फेथ इंटर-स्कूल कप

Pradesh Samwad Team

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न एन सी सी सी ने सेन्ट माइकल क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team