अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत को लेकर अपने रुख में नरमी दिखाई है। तालिबान के शीर्ष प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका समूह भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। उन्होंने संकल्प लिया कि अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा।
‘भारत क्षेत्र का अहम हिस्सा’ ” मुजाहिद ने यह भी कहा कि समूह जिसके हाथ में अब अफगानिस्तान की बागडोर है वह भारत को क्षेत्र में एक अहम हिस्सा मानता है। पाकिस्तान के एआरवाई समाचार चैनल ने बुधवार को मुजाहिद के हवाले से कहा कि हम क्षेत्र के एक अहम हिस्से भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। हमारी आकांक्षा है कि भारत अफगान लोगों के हितों के अनुरूप अपनी नीति तैयार करे।
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर भी बोला तालिबान : अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट के फिर से सिर उठाने की आशंका से जुड़े सवाल के जवाब में मुजाहिद ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि हम अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं करने देंगे। हमारी नीति बिलकुल स्पष्ट है। चैनल के मुताबिक मुजाहिद का यह कहना था कि पाकिस्तान और भारत को लंबित मुद्दों का समाधान निकालने के लिए एक साथ बैठना होगा क्योंकि ये दोनों पड़ोसी हैं और उनके हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
भारत को लेकर पहले भी बयान दे चुका है तालिबान : लिबान के कतर स्थित प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा था कि तालिबान और भारत के बीच बातचीत निष्पक्षता की शर्त पर हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि दोहा समझौते के अनुसार, तालिबान किसी भी व्यक्ति या संस्था को दुनिया के किसी भी देश के खिलाफ हमला करने के लिए अफगान धरती का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि अधिकांश अफगान अपनी मातृभूमि छोड़ने में असमर्थ हैं और जो लोग खतरे में पड़ सकते हैं उनके पास कोई स्पष्ट रास्ता नहीं है। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) की प्रवक्ता शबिया मंटू ने पड़ोसी देशों से अपनी सीमाओं को खुला रखने और लोगों को शरण देने की अपील की है। उन्होंने जिनेवा में कहा कि अधिकांश अफगान नागरिक फ्लाइट या सीमा पार कर देश नहीं छोड़ सकते हैं। जो लोग खतरे में हैं उनके पास बचने का कोई स्पष्ट रास्ता नहीं है। वर्तमान में पाकिस्तान और ईरान में सबसे ज्यादा अफगानिस्तान शरणार्थी रह रहे हैं। बताया जाता है कि इन दोनों देशों में अफगान शरणार्थियों की तादाद 26 लाख के आसपास है। यह संख्या कुल अफगान शरणार्थियों की 96 फीसदी है। इसके बावजूद रोज बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान छोड़कर भाग रहे हैं।
यूनाइटेड नेशन्स हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी के अनुसार, शरणार्थी को किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया है जिसे उत्पीड़न, युद्ध या हिंसा के कारण अपने देश से भागने के लिए मजबूर किया गया है। एक शरणार्थी को नस्ल, धर्म, राष्ट्रीयता, राजनीतिक राय या किसी विशेष सामाजिक समूह में सदस्यता के कारणों के लिए उत्पीड़न का एक अच्छी तरह से स्थापित भय है। सबसे अधिक संभावना है, वे घर नहीं लौट सकते या ऐसा करने से डरते हैं। युद्ध और जातीय, आदिवासी और धार्मिक हिंसा शरणार्थियों के अपने देशों से भागने के प्रमुख कारण हैं। यूएनएचसीआर के अनुसार, शरणार्थियों की सबसे अधिक तादाद दुनिया के सिर्फ पांच देशों से ही निकली है। इनमें सीरिया, वेनेजुएला, अफगानिस्तान, दक्षिण सूडान और म्यांमार शामिल हैं।
अफगान नागरिकों को शरण देने के मामले में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, पाकिस्तान, ईरान, उज्बेकिस्तान, यूगांडा जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका अपने स्तर से दुनिया के कई देशों से इन लोगों को शरण देने के लिए बात कर रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में काबुल समेत देश के कई एयरपोर्ट्स से विदेश जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कहा है कि हम अफगानिस्तान से बाहर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों की सहायता करेंगे।
अमेरिका ने दो दिन पहले तक अफगानिस्तान से करीब 18000 लोगों को बाहर निकाला था। इनमें से 1200 अफगान नागरिक हैं। इन लोगों को कतर के रास्ते अमेरिका लेकर जाने की तैयारी है। आने वाले हफ्तों में अमेरिका ऑपरेशन एलाइज रिफ्यूजी नाम से मिशन चलाने जा रहा है। इससे इनकी संख्या बढ़कर 3500 तक हो सकती है। इन लोगों को यूएस रिफ्यूजी एडमिशन प्रोग्राम के तहत मदद की जा रही है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि अमेरिका का उद्देश्य आज भी एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित अफगानिस्तान बनाने का ही है। कहा जा रहा है कि अमेरिका 10 हजार तक अफगानी शरणार्थियों को शरण दे सकता है। इनमें से बड़ी तादाद उन लोगों की है जिन्होंने अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान में सहायता की है।
भारत ने शरणार्थियों पर 1951 के कन्वेंशन या शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित 1967 के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर नहीं किया है। इसके बावजूद भारत ने एक अच्छे पड़ोसी होने के नाते हजारों की संख्या में अफगान नागरिकों को शरण दी है। लगभग हर दिन अफगानिस्तान से सिविल और सैन्य एयरक्राफ्ट के जरिए अफगान नागरिकों को भारत लाया जा रहा है। इनमें महिलाओं और अफगान नेताओं की संख्या ज्यादा है। पिछले हफ्ते जब अफगानिस्तान में संकट बढ़ता दिखा तब भारत ने देश में प्रवेश के लिए वीजा के आवेदनों को ट्रैक करने के लिए ई-वीजा की एक नई श्रेणी शुरू की। इसके जरिए जारी हुआ वीजा छह महीनों तक वैध होता है। जिसके बाद बड़ी संख्या में अफगान नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया हुआ है।
पिछले ही हफ्ते कनाडा ने 20,000 अफगान शरणार्थियों को फिर से बसाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध बताया है। कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्को मेंडिसीनो ने कहा कि कनाडा अमेरिका या अन्य सहयोगियों की ओर से अतिरिक्त अफगान शरणार्थियों को लेने पर विचार करेगा। हमें सभी संभावनाओं के लिए दरवाजे खुले रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अफगान ही थे जिन्होंने मिशन के दौरान गठबंधन सहयोगियों की सहायता की थी। ये लोग हमारे मानवीय पुनर्वास कार्यक्रम के मानदंडों को भी पूरा करते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि हमें इस तरह की व्यवस्था पर विचार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कनाडा ने 2011 में अफगानिस्तान से अपने अधिकांश सैनिकों को वापस बुला लिया था, लेकिन 2014 तक इनमें से कुछ सैनिक अफगान सेना को ट्रेनिंग देने के लिए रुके थे।
ब्रिटेन ने मंगलवार को एक नए पुनर्वास कार्यक्रम के पहले वर्ष के दौरान तालिबान से भागने वाले 5,000 अफगानों के स्वागत की योजना की घोषणा की है। ब्रिटेन ने कहा है कि वह महिलाओं, लड़कियों और धार्मिक और अन्य अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देगा। ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन की अगुवाई वाली सरकार ने कहा कि यह कार्यक्रम दुभाषियों और अन्य कर्मचारियों को शरण देने से अलग है। इन लोगों ने अफगानिस्तान में ब्रिटिश फोर्सेज की तैनाती के दौरान ट्रांसलेटर का काम किया था।
पाकिस्तान ने आज अफगानिस्तान जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इसके बावजूद डूरंड लाइन पारकर बड़ी संख्या में अफगान लोग पाकिस्तान में घुस रहे हैं। इमरान खान ने जून में कहा था कि तालिबान के सत्ता में आने की स्थिति में पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमा को सील कर देगा। लेकिन, सूत्रों के अनुसार सीमा पर सतर्कता की कमी के कारण बड़ी संख्या में अफगान नागरिक भागकर पाकिस्तान में घुस रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान में इस समय 30 लाख अफगान शरणार्थी मौजूद हैं।
भारत के साथ बातचीत पर क्या बोला तालिबान : भारत-तालिबान बातचीत को लेकर पूछे गए सवाल पर सुहैल शाहीन ने कहा कि एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हमारे प्रतिनिधिमंडल के पास आने या मिलने की खबरें थीं। मैंने देखा है, लेकिन मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता, क्योंकि मेरी जानकारी के अनुसार ऐसा नहीं हुआ है। इससे पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के राजनीतिक नेतृत्व के साथ बात की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।