16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

टेलेंट सर्च, खेल प्रतिभाओं की खोज अभियान ।


शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को खोजने लिए खेल और युवा कल्याण विभाग ,स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग के समन्वित सहयोग से रायसेन ज़िले में प्रतिभा चयन कार्यक्रम (टेलेंट सर्च)अभियान अन्तर्गत आज बेगमगंज विकासखंड के 145 खिलाड़ियों का पंजीयन कर 7 फ़िज़िकल फ़िटनेस टेस्ट बॉडी कंपोज़िशन , फ़्लेमिंगो ( बैलेंस), फ़्लेक्जिविलिटी ,सिटअप एब्डॉमिनल वेलेंस,मस्कुलर इंडोरेंस पुशअप , 50 मीटर दौड ( स्पीड टेस्ट) , 600 मीटर दौड़ का परीक्षण किया गया ।
प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को खोजकर , उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेल विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा और जनजातिय कार्य विभाग के समन्वित सहयोग से व्यापक टैलेंट सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
टैलेंट सर्च अभियान के तहत 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी टेलेंट सर्च में सम्मिलित हो रहे है ।
अधिकृत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के प्रतिभागी एवं पदक विजेता खिलाड़ी खिलाड़ियों के लिये आयु में बाध्यता भी नहीं है ।
प्रतिभावान खिलाड़ी एथलेटिक्स,शूटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग केनोइंग, रोइंग, सेलिंग, स्लालॉम), कराते, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइकांडो, जूडो, घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलान, महिला हॉकी, बेडमिंटन, तीरंदाजी, पुरुष क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए इस अभियान में शामिल हो रहे है ।
कल साँची विकासखंड के खिलाड़ियों का फ़िज़िकल फ़िटनेस टेस्ट होगा ।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी एवं शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी श्री राजेश यादव के मार्गदर्शन मे समन्वय प्रह्लाद राठौर पंजीयन – प्रियंक शिंदे ,एवं सुभाष रैकवार, 50 मीटर दौड़- अमित राठौर , 600 मीटर दौड़ – अंकित कुशवाहा ,पुश अप – वी. एस . बुंदेला ,सिट-अप – विनोद तथा शिवम जादौन , फ्लैक्सिबिलिटी – निसार उल्लाह खान एवं अमित राठौर हॉकी प्रशिक्षक ने तकनीकी सहयोग किया ।

Related posts

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट अनमोल जीवन सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team

स्नेह-पूजा की रिकॉर्ड साझेदारी, भारत ने बनाए 244 रन

Pradesh Samwad Team

सारांश ट्रॉफी डे नाईट कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट बीएसएनएल नगर निगम पर शानदार जीत सेमीफाइनल में किया प्रवेश मोहनीश और सतीश का नाबाद शतक
सारांश ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में बीएसएनएल की जीत, नगर निगम भोपाल को 115 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Pradesh Samwad Team