Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर संभाग : बालक वर्ग ‘U’ ,23 वर्षीय तीन दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट मैच

जबलपुर संभाग, जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बालक वर्ग ‘U’ ,23 वर्षीय तीन दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट मैच 19 to 21/02/ 2022-23 में जे डी सी‌ ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में तीसरे दिन जबलपुर ‘A’ ने 03 विकेट पर 80 रनों से आगे खेलते हुए सभी विकेट गंवा कर 235 रन बनाए, तथा 35 रनों का लक्ष्य जबलपुर ‘B’ को दिया। जबलपुर A’ से शांतनू राजपूत ने 71 रन, अराध्य यादव ने 57 रन वह संस्कार दुबे ने 25* रन बनाए, जबलपुर ‘B’ से अमित राजपूत ने 03 विकेट, अजय मिश्रा, आदित्य मिश्रा तथा कौशतुक तिवारी ने 2-2 विकेट लिए। मैच ड्रॉ रहा।

Related posts

52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के पूल B का तीसरा मैच

Pradesh Samwad Team

नॉर्थ जोन की डेफ टीम से डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की सौजन्य मुलाकात

Pradesh Samwad Team

खेल विभाग पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिये करेगा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित

Pradesh Samwad Team