जबलपुर | रानीताल क्रिकेट स्टेडीयम में खेली जा रही प्रथम T-20 प्रतियोगिता में आज खेले गये क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच में सीडीए की टीम ने राँझी अकैडमी को हारकर अगले दौर में प्रवेश किया । टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए सीडीए ने 20 ओवेरो में 144 रनो का लक्ष्य दिया । सीडीए की ओर से सर्वाधिक रन रुक्काम केश ने 39 रन 4 चोंके एवं 1 सिक्स अशोक मीना ने 36 रनो की पारी में 3 चोंकों 1 सिक्स लगाया एवं किसन ने 24 नाबाद बनाए। राँझी की और से यश दीपक जावेद अभिजीत को ने 1 1 विकेट मिला।
जवाबी पारी खेलते हुए राँझी की टीम ने 20 ओवर में 135 रन में आउट हो गयी । दीपक सिंह 46 रन 4 चोंके 2 सिक्स अभिजीत ने 46। सीडीए की और से जीतेन्द्र मीना 2 , पंकज राउ 2 विकेट लिए। आज का मैन ओफ़ दा मैच पंकज राउ को को आज के अतिथि फ़्रेंड्ज़ क्लब के सौरव सिंह एवं राकेश कटोच द्वारा दिया गया ।
एक अन्य क्वॉर्टर फ़ाइनल में मैच में जेपी अकैडमी ने घनसोरे अकैडमी को हराया। पहले बैटिंग करते। हुए जेपी की टीम ने ने 141 रन बनाए । एक समय जेपी का स्कोर 80 रनो पर 8 विकेट हो गये थे ।जिसमें अभियोदया वत्स ने 28 रन 2चोंकों और 2 चोंकों की मदद से बनाए।अजिंक्य मुले ने 25 3 चोंकों राहुल जैन 19, और अंत में राकेश कटोच ने शानदार 20 रनो की नाबाद पारी खेली। घनसोरे की और से सौरव दहिया ने एक बार फिर कमाल की बोलिंग करते हुए २, धर्मेंद्र ने 2 वेद मिश्रा ने 1,विकेट लिए । जवाब में घनसोर की पूरी टीम 101 रनो पर आउट हो गयी ।वेद मिश्रा ने 28 रन और आशु ने 18 रन बनाए। जेपी अकैडमी में जीत के हीरो रहे निखिल नामदेव ने हैट्रिक सहित 5 विकेट अभियोदया ने 3 और शुभांक पांडेय ने 2 विकेट लिए ।अभियोदया वत्स और निखिल नामदेव को मैन ओफ द मार्च का अवार्ड ऐडवोकैट करन आहूजा जी के द्वारा दिया गया। आज का मैच सीहोर वन्डर बॉयज वर्सेस जेपी अकैडमी बी और
दूसरा मैच गोकलपुर वर्सेस आक्स्फ़र्ड जबली के बीच होगा।
previous post
next post