23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर संभाग क्रिकेट संघ के तत्वाधान में इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता बालक वर्ग 13 वर्ष का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज के मैच में पहले दिन के खेल में टास जीतकर छिंदवाड़ा जिले ने बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए छिंदवाड़ा जिले से वेदांत एंगेला ने 37 रनों की‌ पार्टी खेली, युवराज चौहान ने 20 रनों का योगदान दिया डिंडोरी जिले से उज्जवल चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15 ओवरों में 36 रन देकर 07 विकेट लिए , डिंडोरी जिले ने अपनी पहली पारी में 43.3 ओवरों सभी विकेट खोकर 145 रन बनाकर 04 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की डिंडोरी जिले से चंद्रकांत ने 45 रनों की‌ पारी खेली, तथा नन्द किशोर नेताम ने 44 रनों का योगदान दिया, छिंदवाड़ा जिले से एरिक चौहान ने 03, वेदांत वह हर्षवर्धन ने 2-2 विकेट लिए, अपनी दूसरी पारी में 01 रन पर 02 विकेट गंवा दिए है। सिंह ने 15 रन देकर 03 विकेट लिए ।

Related posts

अंतर महाविद्यालय भोपाल जि़ला स्तरीय महिला – पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 15 दिसंबर 2021 को अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोइपुरा भोपाल में

Pradesh Samwad Team

अमित मिश्रा के शानदार खेल की बदौलत नोएडा रॉकर्स की इंडिया पावर ट्रॉफी क्रिकेट कप में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

बेटी को 10 महीने बाद मिले वसीम अकरम, शेयर की प्यारी सी VIDEO

Pradesh Samwad Team