25.3 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

चंद्रमा पर वाई-फाई नेटवर्क स्थापित करने की तैयारी में नासा, स्पेस में अब नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा चंद्रमा पर वाई-फाई नेटवर्क स्थापित करने पर विचार कर रही है। एक हालिया अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। इससे अमेरिका के कुछ हिस्सों में इंटरनेट असुविधा को दूर करने और भविष्य के Artemis मिशनों में सहयोग की कोशिश की जाएगी। नासा के ग्लेन रिसर्च सेंटर में डायरेक्टर मैरी लोबो ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह आर्टेमिस के तहत चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने में आने वाली चुनौतियों और हमारे समाज में बढ़ती समस्याओं का समाधान विकसित करने का एक शानदार मौका है।
पिछले साल आर्टेमिस प्रोग्राम पर से पर्दा हटाया गया था। इसका मिशन 1972 के बाद से पहली बार मानव को चंद्रमा पर भेजना है। इसकी योजना 2021 में चंद्रमा पर एक मानवरहित मिशन को लॉन्च करने, 2023 में चंद्रमा के करीब चालक दल को भेजने और 2024 में मानव को चंद्रमा पर उतारने की है। वाई-फाई प्रोग्राम को लेकर हालिया अध्ययन नासा की कम्पास लैब ने किया है। इन्साइडर से बात करते हुए कम्पास लैब के स्टीव ओल्सन ने कहा कि यह अध्ययन बेहद अहम है क्योंकि आर्टेमिस बेसकैंप से जुड़े क्रू, रोवर्स, विज्ञान और खनन उपकरणों को पृथ्वी से संपर्क में रहने के लिए एक बेहतर कनेक्शन की जरूरत होगी।
अमेरिका में बेहतर इंटरनेट सेवा की कमी : नासा ने प्रेस रिलीज में बताया कि डिजिटल असमानता और बेहतर इंटरनेट सेवा तक पहुंच की कमी पूरे अमेरिका में फैली एक सामाजिक आर्थिक चिंता है जो कोविड-19 महामारी से और बुरी स्थिति में पहुंच गई है। नेशनल डिजिटल इनक्लूजन एलायंस की एक रिपोर्ट के अनुसार क्लीवलैंड के लगभग 31 फीसदी घरों में ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं है। इससे पहले खबर आई थी कि नासा चांद को लेकर अपने अगले ‘मून मिशन’ शुरुआत करने जा रहा है। इस मिशन का लक्ष्य चांद की सतह पर एक स्थायी क्रू स्टेशन का निर्माण करना है।
नासा का अगला मून मिशन : इसके लिए किसी अंतरिक्ष यात्री को चांद पर भेजने से पहले एजेंसी चंद्रमा के ठंडे, छायादार दक्षिणी ध्रुव पर गोल्फ-कोर्ट के आकार का एक रोबोट लॉन्च कर रही है। इस रोवर का नाम VIPER यानी Volatiles Investigating Polar Exploration Rover होगा। यह रोवर चंद्रमा की सतह पर जल स्रोतों की खोज में 100 दिन बिताएगा। यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से जुड़ा पहला सर्वे होगा।

Related posts

विदेशी चंदा पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- यह कोई मौलिक अधिकार नहीं, हो सकते हैं विनाशकारी परिणाम

Pradesh Samwad Team

ईंधन की आसमान छूती कीमतों पर पाकिस्तानी मंत्री की जनता से अपील, कहा- कम से कम करें इस्तेमाल

Pradesh Samwad Team

विक्रमसिंघे ने संकटों का सामना कर रहे श्रीलंका को भारतीय मदद की सराहना की

Pradesh Samwad Team