13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज था नाम : दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति का 112 साल की उम्र में निधन


‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ द्वारा दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में नामित किए गए सैटर्निनो डे ला फुएंते का मंगलवार को 112 साल की आयु में निधन हो गया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईएफई’ ने बताया कि सैटर्निनो डे ला फुएंते का निधन स्पेन के उत्तर पश्चिमी शहर लियोन में उनके घर पर हुआ। एजेंसी ने बताया कि ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने पिछले साल सितंबर में डे ला फुएंते को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में नामित किया था और मंगलवार को उनकी मृत्यु की पुष्टि की।
फुएंते का जन्म 11 फरवरी 1909 में पुएंते कास्त्रो में हुआ था। ‘ईएफई’ की खबर के अनुसार, फुएंते एक मोची थे और 13 साल की उम्र में उन्होंने जूते की एक फैक्टरी में काम करना शुरू कर दिया था। फुएंते के परिवार में उनकी पत्नी, आठ बच्चे, 14 पोता-पोती और 22 प्रपौत्र हैं। एजेंसी के अनुसार, बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related posts

महिला उसे गोद में उठाकर ले गई, खुद को छुड़ाने के लिए दहाड़ रही थी शेरनी

Pradesh Samwad Team

सन्न रह गए गोताखोर जब समुद्र में दिखा ‘एलियन’! बिना आंख, कान और मुंह वाली अजीबोगरीब बनावट

Pradesh Samwad Team

गलत मिसाल देकर इमरान खान ने कराई जगहंसाई

Pradesh Samwad Team