मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गाय, गोबर और गौमूत्र से राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सकती है। शनिवार को राजधानी भोपाल में महिला पशु चिकित्सकों के सम्मेलन शक्ति-2021 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की कल्पना कृषि के बिना नहीं की जा सकती है और पशु पालन के बिना कृषि की कल्पना अधूरी है। पशु पालन आय बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। यदि गाय, गोबर और गौमूत्र के इस्तेमाल की सही व्यवस्था हो तो ये अर्थव्यवस्था की मजबूती में अहम भूमिका निभा सकते हैं।