23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

गर्मियों में लंबे समय तक टिकी रहेगी आपकी लिपस्टिक, बस आजमाएं ये आसान सी टिप्स

गर्मियों के मौसम में लिपस्टिक जल्दी फैल जाती है। हालांकि, महिलाओं की कोशिश होती हैं कि ये लंबे समय तक बनी रहे, लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल होता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रही हैं तो यहां बताई गई टिप्स अपना सकती हैं। इससे आपको काफी मदद मिल सकती है।
लिपस्टिक के बिना हर महिला की सुंदरता फीकी लगती है। यह मेकअप की दुनिया का एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो न सिर्फ आपके लुक को कम्प्लीट करता है, बल्कि आपको सबसे अलग बनाता है। यही कारण है कि हर महिला के बैग में मेकअप प्रोडक्ट के रूप में लिपस्टिक जरूर होती है।
लिपस्टिक के कई अलग-अलग शेड्स हैं, जिन्हें आप चुन सकती हैं। इतना ही नहीं इन दिनों विटामिन ई और एसेंशियल ऑयल वाली लिपस्टिक भी मार्केट में उपलब्ध हैं, जो स्टाइल के अलावा आपके होंठों की भी सुरक्षा करती हैं। हालांकि, मेकअप में लिपस्टिक का अहम रोल है, इसलिए यह स्वभाविक है कि आप चाहेंगी कि आपकी लिपस्टिक एकदम परफेक्ट दिखे और पूरे दिन होंठों पर टिकी रहे।
गर्मियों में आपकी लिपस्टिक जल्दी फैल जाती है और अगर आप चाहती हैं कि यह लंबे समय तक बनी रहे तो यहां दी गईं टिप्स को ट्राई करें। इसकी मदद से आप अपनी लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रख सकती हैं।
​एक्सफोलिएट करें : अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक बहुत सुंदर दिखे, तो आपको नियमित रूप से डेड सेल्स से छुटकारा पाना होगा। स्टोर से खरीदे गए लिप स्क्रब का उपयोग करना अच्छा विकल्प है। लेकिन घर पर भी आप एक किफायती लिप स्क्रब बना सकती हैं। जैतून के तेल की कुछ बूंदें चीनी के पाउडर के साथ मिलाएं और इस मिश्रण का उपयोग अपने होंठों से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए करें। यह मिश्रण आपको होंठों को कोमल बनाएगा। जैतून का तेल आपके होंठों को मॉइस्चराइज करेगा वहीं चीनी डेड स्किन सेल्स को हटा देगी। स्क्रब के बाद आपके होंठ मुलायम और चिकने दिखने लगेंगे।
​होंठों को हाइड्रेट करें : लिपस्टिक चाहे कितनी भी अच्छी क्यों न हो, अगर आपके होंठ सूखे हुए हैं, तो यह बहुत पैची दिखेगी। इसलिए आपको हर समय अपने होंठों को हाइड्रेट रखना चाहिए। अपने होंठों को सूखने से बचाने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का लिप बाम खरीदें। आप दिन के दौरान एक एसपीएफ के साथ लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि आपके होंठों की त्वचा आपके चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी पतली होती है। यह सूरज की किरणों से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाती है। इनकी अगर देखभाल ठीक से न की जाए, तो यह डैमेज भी हो सकती है। दिन के समय लिप बाम अपने पास रखें, जब भी होंठ सूखे महसूस हों, तो लगा लें।
​लाइनर से शेप दें : जब बात होंठों के आकार की हो, तो अलग-अलग लोगों की जरूरतें भी अलग-अलग होती हैं। कुछ लोग बड़े होंठ चाहते हैं, तो कुछ छोटे । ऐसे में आप लिपलाइन की मदद से होंठों की शेप बना सकती हैं। आपको बस लाइट पिंक लिप लाइनर लेना है और कोई भी आकार बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करना है। अगर आपने लिप लाइनर का उपयोग करके होंठों को छोटा दिखाने की सोची है, तो अपनी नेचुरल लिप लाइन को छिपाने के लिए हाई कवरेज कंसीलर का यूज करना होगा। अपने होंठों का आधार बनाने के लिए इसी लिप लाइनर का यूज करके इसे भरें। जब होंठ लाइट पिंक लाइनर से कवर हो जाएंगे, तो पिगमेंटेशन स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देगा और जब आप लिपस्टिक लगाएंगी, तो लिपस्टिक का असली रंग दिखाई देगा।
​लिपस्टिक लगाने का सही तरीका जानें : आप लिप ब्रश, उंगलियों या लिपस्टिक ट्यूब का यूज करके लिपस्टिक लगा सकती हैं। बेहतर है कि आप लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का उपयोग करें। हालांकि, एक अच्छे कलर के लिए आपको सीधे ट्यूब से लिपस्टिक लगाने की जरूरत पड़ेगी। रंग को बराबर फैलाने के लिए अपने होंठों को एक साथ दबाएं।
​पाउडर का यूज करें : यदि आप क्रीम या ऑयल बेस्ड लिपस्टिक का फॉमूर्ला अपना रही हैं, तो आप पाउडर का उपयोग करके इसे लंबे समय तक टिकाए रख सकती हैं। एक छोटा टिश्यु पेपर लें और इसे अपने होंठों से दबाएं। ब्रश का इस्तेमाल करते हुए अब इस पाउडर को हल्के से साफ कर लें। टिश्यु पेपर निकालें और लुक को पूरा करने के लिए अपनी लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाएं।

Related posts

बच्चे के डेवलपमेंट को देखना हर पेरेंट्स को ख़ुशी देता है

Pradesh Samwad Team

आज ही तोड़ दें तो बेहतर होगा, इन नियमों पर चलने वालै पैरेंट्स के बच्‍चे जाते हैं बिगड़

Pradesh Samwad Team

एसआईटी एक्सप्रेशन मिसेज मध्य प्रदेश ब्यूटी पेजेंट सीजन 4 का सफलतापूर्वक समापन

Pradesh Samwad Team