30.1 C
Madhya Pradesh
October 18, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

खंडवा, रैगांव और पृथ्वीपुर में पिछले चुनाव से कम वोटिंग, जोबट में मामूली बढोतरी

मध्य प्रदेश में विधानसभा की तीन और लोकसभा की एक सीट के लिए वोटिंग शनिवार शाम सात बजे खत्म हुआ। इनमें सबसे ज्यादा वोटिंग पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई। यहां 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ। रैगांव में 69.01 फीसदी और जोबट में 53.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 63.88 फीसदी वोटिंग हुई।
जिन चार सीटों पर उपचुनाव (MP Bye-election News) हुए, उनमें से खंडवा लोकसभा और रैगांव तथा पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव से मतदान के प्रतिशत में कमी दर्ज की गई। जोबट में वोटिंग बढ़ी, लेकिन यह बढोतरी मामूली रही।
2018 के विधानसभा चुनाव में जोबट में 52.80 फीसदी वोटिंग हुई थी जो इस बार बढ़कर 53.30 फीसदी हो गई। पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 2018 में 79.61 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार इसमें करीब डेढ़ फीसदी कमी आ गई।
रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 2018 के मुकाबले इस बार वोटिंग में करीब साढ़े पांच फीसदी कमी आ गई। यहां 2018 में 74.53 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस बार 69.01 फीसदी ही हुआ। सबसे ज्यादा कमी खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आई है। 2018 के चुनावों में खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में 76.90 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार इसमें 13 फीसदी से ज्या की कमी आई है।

Related posts

पटना हाईकोर्ट ने निरस्‍त किया BPSC का फैसला, कहा- इस वजह से नौकरी के लिए उम्मीदवारी रद्द करने का कोई आधार नहीं

Pradesh Samwad Team

SAM ग्लोबल विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा PHD चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मध्य प्रदेश चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज एक वृहद आयोजन किया

Pradesh Samwad Team

31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस है, तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा

Pradesh Samwad Team