17 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

क्यों शादीशुदा रिश्ते में बने रहना चाहते हैं लोग?

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जब हम किसी से शादी करते हैं, उसके साथ न केवल अपनी आने वाली जिंदगी के बहुत सारे सपने सजाते हैं बल्कि हमारा पार्टनर रोमांटिक होगा ऐसा विश्वास भी बना रहता है। हां, वो बात अलग है कि जब हमें पता चलता है कि हम एक ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में है, जिसके लिए प्यार में पड़ना कोई विकल्प नहीं है, तो यह भावना अंदर तक झकझोर कर रख देती है। इस दौरान न केवल मन में भावनाओं का तूफान उठता है बल्कि न चाहते हुए भी हमें उस इंसान के साथ रिश्ता निभाना पड़ता है।
हालांकि, सोचने वाली बात यह है कि रिश्ते में रहते हुए भी जब दो लोगों को प्यार का अहसास ही नहीं है, तो उसके बाद भी वह साथ रहने को मजबूर क्यों होते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं कि प्यार के बिना किसी रिश्ते में रहना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन जिन शादियों में प्यार नहीं होता, वहां पति-पत्नी रोमांटिक प्रेमी के बजाए रूममेट्स की तरह व्यवहार करते हैं। इस दौरान कपल्स के बीच न केवल अलगाव-आक्रोश और निराशा की भावना जन्म लेती है बल्कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप उनके लिए क्या फील करते हैं। हालांकि, यह कल्चर अरेंज मैरिजेस में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है।
अपनों को तकलीफ न हों : बहुत से कपल्स बिन प्यार वाली शादी में इसलिए भी बने रहते हैं ताकि उनकी वजह से उनके परिवार वालों को तकलीफ न हो। उनके ऊपर न केवल घर चलाने की जिम्मेदारी होती है बल्कि वह अपनी खुशियों का त्याग कर अपनों को खुश देखना चाहते हैं। लव मैरिज में ऐसा न के बराबर ही देखने को मिलता है। लेकिन भारत में अभी भी बहुत सी अरेंज मैरिज इसी तरह चल रही हैं। ऐसी शादी में दो लोग कहने को तो पति-पत्नी होते हैं, लेकिन उनके बीच प्यार जैसा कुछ नहीं होता।
अकेले रहने का डर : बहुत से लोग इस वजह से भी अपने रिश्ते को खत्म नहीं करते हैं कि कहीं उन्हें अकेला रहना न पड़ जाए। अगर उनकी शादी टूट गई, तो वह अपने आगे का जीवन किस तरह बसर करेंगे। मर्दों के मुकाबले यह स्थिति महिलाओं के साथ ज्यादा देखने को मिलती है। वह अकेले रहने के बजाए काॅम्प्रोमाइज करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाती हैं। हालांकि, ऐसा करने की एक वजह फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिंदगी चलाने के लिए स्टेबिलिटी का होना बहुत जरूरी है।
साथी की आदत : भले ही पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रोमांटिकली इंवाॅल्व नहीं हों, लेकिन इसके बाद भी वह एक साथ बने रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें एक-दूसरे की आदत हो जाती है। उनके रिश्ते में न केवल अच्छी दोस्ती होती है बल्कि वह अपने साथी की केयर भी करते हैं। हालांकि, ऐसे रिश्तों में एक समय बाद प्यार भी हो जाता है। समय के साथ-साथ अपने साथी को लेकर उनके विचार बदलने लगते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह वह एक-दूसरे पर निर्भर हो जाते हैं।
बच्चों की वजह से : नाखुश शादी में होने के बाद भी बहुत से लोग अपने बच्चों की खातिर भी अपने जीवनसाथी के साथ रहना पसंद करते हैं। वह नहीं जानते कि अगर उन्होंने इस रिश्ते को खत्म कर दिया, तो उनके बच्चे कैसी प्रतिक्रिया देंगे। एक वजह यह भी है कि अगर उन्होंने अपने साथी से तलाक लिया, तो बच्चों की कस्टडी किसी एक के पास होगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि जब कपल्स माता-पिता बन जाते हैं, तो उनके अधिकांश निर्णय उनके बच्चों पर ही केंद्रित होते है। उन्हें हर पल इस बात का डर बना रहता है कहीं उनकी वजह से उनके बच्चों का भविष्य खराब न हो जाए।

Related posts

प्रेगनेंसी दौरान कम वजन से हैं परेशान तो खाएं ये चीजें, शिशु भी रहेगा हेल्दी

Pradesh Samwad Team

लड़कियों को पसंद आते हैं इस तरह प्रपोज करने वाले लड़के

Pradesh Samwad Team

मां और बच्चे के लिए है फायदेमंद स्तनपान, 1 वर्ष तक जरूर पिलाएँ अपना दूध

Pradesh Samwad Team