18.7 C
Madhya Pradesh
November 14, 2024
Pradesh Samwad
खेल

क्या 19 साल बाद टीम इंडिया फिर हेडिंग्ले में कर पाएगी कमाल?


लॉर्ड्स टेस्ट में मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड (IND v ENG 3rd Test) के खिलाफ 25 अगस्त से हेडिंग्ले में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम 19 साल बाद फिर इस मैदान पर जीत दर्ज करन पाएगी? टीम इंडिया के पास इस मैदान पर हैटट्रिक जीत का मौका है।
टीम इंडिया (India Record Headingley Test) ने इस मैदान पर अभी तक कुी 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 3 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। भारत ने यहां 1986 और 2002 में टेस्ट मैच अपने नाम किया था। इससे पहले 1979 में भारत ने इंग्लैंड से ड्रॉ खेला था वहीं 1952, 1959 और 1967 में टीम इंडिया को हार मिली थी।
सौरव गांगुली (Sorav Ganguly) की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2002 में मेजबान टीम को पारी और 46 रन से हराया था। ऐसे में कोहली एंड कंपनी के पास इस मैदान पर भारत को लगातार तीसरे टेस्ट में जीत दिलाने का शानदार मौका है।
तब महज 67 रन पर ढेर हो गई थी इंग्लैंड की टीम : मेजबान इंग्लैंड ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में खेला था। एशेज सीरीज के तहत खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 67 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि बाद में दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शानदार शतक के दम पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
मौजूदा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पहली बार हेडिंग्ले में उतरेंगे : मौजूदा भारतीय टीम में शामिल कोई भी खिलाड़ी अभी तक हेडिंग्ले में टेस्ट मैच नहीं खेला है। यहां तक की कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पहली बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
भारत के पास सीरीज में बढ़त को दोगुना करने का मौका : भारतीय टीम के पास मौजूदा दौरे पर सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट एंड कंपनी को 151 रन से रौंदा था।

Related posts

शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत हैरान, रैना-गिलक्रिस्ट समेत कई दिग्गजों का आया रिएक्शन

Pradesh Samwad Team

FICA President: भारत में जन्मीं लिसा स्टालेकर बनीं फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष

Pradesh Samwad Team

U 18 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल डिवीज़न रोमांचक मुकाबले में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी और उड़ान क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच टाइ

Pradesh Samwad Team