23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

काबुल एयरपोर्ट पर कांटों के घिरे गेट के पीछे खड़ी चिल्लाती रहीं अफगान महिलाएं- ‘हमें बचाओ…तालिबान आ रहा है’

अफगानिस्तान में तालिबान राज के अंदर जीने का खौफ देश की महिलाओं के मन में कितना था यह एक ताजा वीडियो से साफ है। इसमें दिख रहा है कि काबुल एयरपोर्ट किस तरह जिंदगी बचाने की गुहार ये महिलाएं अमेरिकी सैनिकों के सामने लगा रही हैं। काबुल एयरपोर्ट से भागते लोगों के वीडियो और तस्वीरें देखकर पहले ही दुनिया में थी और अब इस ताजा वीडियो से उन लोगों की बेबसी दिख रही है जो पीछे रह गए।
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के साथ ही काबुल एयरपोर्ट के रास्ते लोगों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया था। अमेरिका अपने हवाई जहाज में लोगों को ले जाने लगा। ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं जिनमें देखा गया कि लोग कैसे बदहवास प्लेन के साथ ही रनवे पर दौड़ने लगते हैं। यहां तक कि कुछ लोगों की जान तक चली गई।
अमेरिकी सैनिकों से गुहार लगाती रहीं : अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें गेट के एक ओर खड़े अमेरिकी सैनिकों से अफगान महिलाएं रो-चीखकर गुहार लगा रही हैं कि उन्हें जाने दिया जाए। कांटों के तार से घिरे गेट के पार जाने को ये महिलाएं चिल्ला रही हैं लेकिन सैनिक खड़े देख रहे हैं। ये महिलाएं चिल्ला रही हैं कि हमें बचाओ, तालिबान आ रहा है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें आतंकी महलों और गवर्नर हाउस के भीतर अय्याशी करते दिख रहे हैं। इस बीच खबरें हैं कि वे शहरों में लूटपाट कर रहे हैं और घर-घर जाकर 12 साल की लड़कियों को अगवा कर उन्हें सेक्स-गुलाम बना रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं कि देश के अलग-अलग शहरों से महिलाओं और लड़कियों को अगवा कर रहे हैं। पूरी बात का लब्बोलुआब यह है कि 20 साल पुराने ‘काले दिन’ अफगानिस्तान में वापस आ चुके हैं।

Related posts

4 आम लोगों को अतंरिक्ष में भेजा… एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने रच दिया इतिहास

Pradesh Samwad Team

अमेरिका ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी

Pradesh Samwad Team

फ्रांस ने ब्रिटेन आने-जाने पर लगाई रोक, ओमीक्रोन की घातक रफ्तार से यूरोप में ‘हाहाकार’,

Pradesh Samwad Team