28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज चम्बल के यशवर्धन सिंह का बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन

ए डब्ल्यू कनमडीकर प्रतियोगिता का तीन दिवसीय पहला सेमीफाइनल चम्बल और इंदौर के मध्य खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन यशवर्धन सिंह शानदार 391 रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद चम्बल की पूरी टीम 598 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। कल के 518/1 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 391 रन बनाकर जैसे ही यशवर्धन आउट हुए चम्बल की पूरी टीम 599 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी । इंदौर की तरफ से विवान पांडे ने 7 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंदौर की पूरी टीम 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंदौर की तरफ से आदित्य श्रीवास्तव ने 71 और अनय मिश्रा ने 42 रनों की पारी खेली । चम्बल की तरफ से बल्लेबाज़ी में जलवा दिखाने वाले यशवर्धन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट और कृष्णा राजोरिया ने 2 विकेट लिए और इंदौर को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। वही भोपाल और सागर के मध्य खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में भोपाल की टीम ने कल के 60/4 से आगे खेलना शुरू किया और भोपाल की पूरी टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी ।योगेश यादव ने 39 और रिदय ने 22 रन बनाए। सागर की तरफ से निष्कर्ष ने 5 विकेट और आशुतोष ने 3 विकेट लिए। इस तरह भोपाल की टीम ने पहली पारी में 55 रनों की बढ़त हासिल कर ली । सागर ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 99 रन बना लिए थे और 44 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। सागर की तरफ से आशुतोष ने 40 रन बनाए। भोपाल की तरफ से अँजेश पॉल ने 2 विकेट लिए। कल खेल का अंतिम दिन है।

Related posts

अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट : अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में अनिकेत चौधरी के शानदार खेल की बदौलत एसीसी ने हरियाणा क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया।

Pradesh Samwad Team

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

अरेरा क्रिकेट अकादमी ने उड़ान क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team