18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कोरोना संक्रमित विद्यार्थी भी हो सकेंगे शामिल


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अब कोरोना संक्रमित विद्यार्थी भी शामिल हो पाएंगे। ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र में अलग से आइसोलेशन रूम बनाया जाएगा, जहां छात्र बैठकर परीक्षा दे पाएंगे। अपनी बीमारी की जानकारी छात्र को एमपी बोर्ड को पूर्व में ही देनी होगी। यह निर्णय मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड मीटिंग में मंगलवार को लिया गया। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं के पेपर 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगे। इसमें करीब 18 लाख छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना होगा। छात्रों को सुबह 8.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
मंडल ने परीक्षा के दौरान दिव्यांग या घायल छात्रों को भी कई तरह से राहत देने का निर्णय लिया है। दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग एवं हाथ की हड्डी टूट जाने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्र लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। उन्हें विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कम्प्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा दी जाएगी।
पहले कोरोना की वजह से परीक्षाएं आगे बढ़ाने की चर्चा हो रही थी, लेकिन स्कूली शिक्षा मंत्री ने यह साफ कर दिया कि मध्य प्रदेश में अब कोरोना केस कम हो रहे हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं तय टाइम टेबल पर ही कराई जाएंगी।

Related posts

नरेला विधानसभा 30 हज़ार वर्गफीट में बनेगा अस्पताल, 30 बिस्तरीय सिविल अस्पताल

Pradesh Samwad Team

कमलनाथ कहां से आएं, उनकी जाति क्या, कोई बता सकता है… उपचुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सवाल

Pradesh Samwad Team

यूपी चुनाव की रणनीति समझाई और होमवर्क देकर लौट गए अमित शाह, 12 नवंबर को फीडबैक लेने फिर आएंगे

Pradesh Samwad Team