23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है J.D.C.A. senior’sक्ष cricketer’s Three day’s league matches by J.D.C.A 2022-23.Match- रेस्ट आफ 23 v/s Rast of senior. रेस्ट आफ 23 ने दूसरे दिन ‌बिना विकेट खोए 07 ओवरों में 40 रनों से आगे खेलते हुए 49.03 ओवरो के खेल में सभी विकेट गंवा कर 205 रन बनाए, तथा 235 (29 रनों की बढ़त शामिल हैं) रनों का लक्ष्य रखा रेस्ट आफ 23 से सचिन गोस्वामी ने आक्रमक पारी में 43 गेंदों में 68 रनों में 12 चौके व 01 छक्का लगाया, कप्तान अराध्य यादव ने 46(5×4) साहिल खान 33(6×4) अनुराग राजपूत 18 रन । रेस्ट आफ सीनियर से विजय यादव ने पुनः घातक है करते हुए 17.03–08- 55 रन 07 विकेट,(पहली पारी में ‌05 विकेट) कमल बर्मन व शुभांक पांडे ने1-1 विकेट लिया है। रेस्ट आफ सीनियर अपनी दूसरी पारी में 32 ओवरों में 139 रन ही बना सकी त़़था 195 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रेस्ट आफ 23 से कप्तान ग़ौरव जनसारी ने 65 रनों की आक्रमक पारी में 63 गेंदों में 03 छक्के 09 चौके जड़े, संदेश बागडदेव 20* ने 03 चौके और 01 छक्का लगाया। रेस्ट आफ 23 से अमित राजपूत ने 32 रनों पर 04 विकेट, सर्मथ‌ पटेल ‌03,देवल तिवारी 02 विकेट लिया। दिनांक-02 से 04/02/2022 रेस्ट आफ सीनियर विरुद्ध रेस्ट आफ सीनियर के मध्य प्रातः 9:30 बजे से एम पी सी ए स्टेडियम नीमखेड़ा में खेला जाएगा।

Related posts

सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मध्यप्रदेश विरुद्ध राजस्थान वेंकटेश अय्यर के दोहरे प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 38 रनों से हराया

Pradesh Samwad Team

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट
गोल्डन ईगल्स ने अजमल खान क्लब को 55 रन से हराया, रोनक वाघेला का दोहरा प्रदर्शन, चिराग राणा का पंजा

Pradesh Samwad Team

प्रथम पीजीडीएवी कोलाज अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेन्ट

Pradesh Samwad Team