28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

ईरान ने 2015 के समझौते की खुलकर उड़ाई धज्जियां, लगातार बढ़ा रहा परमाणु भंडार


संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने कहा कि उसका मानना है कि ईरान ने विश्व शक्तियों के साथ 2015 के समझौते का उल्लंघन करके अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम के अपने भंडार को और बढ़ा लिया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने बुधवार को अपनी गोपनीय त्रैमासिक रिपोर्ट पेश की। इसमे सदस्य देशों को बताया गया है कि ईरान के पास 17.7 किलोग्राम (39 पाउंड) यूरेनियम का अनुमानित भंडार है जो 60 प्रतिशत तक विखंडनीय शुद्धता तक समृद्ध है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त से इसमें लगभग आठ किलोग्राम की वृद्धि हुई है। इस तरह के अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम को परमाणु हथियार बनाने के लिए आसानी से परिष्कृत किया जा सकता है। यही वजह है कि विश्व शक्तियों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को नियंत्रित करने की मांग की है। वियना स्थित एजेंसी ने सदस्यों को बताया कि वह इस साल की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों पर तेहरान द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण समृद्ध यूरेनियम के ईरान के सटीक भंडार को सत्यापित करने में सक्षम नहीं है।
निगरानी करने में असमर्थ आईएईए : आईएईए फरवरी से ईरानी परमाणु स्थलों या ऑनलाइन संवर्धन निगरानी फुटेज तक पहुंचने में असमर्थ रहा है। कुछ दिनों पहले यूरोपीय संघ ने घोषणा की थी कि विश्व शक्तियों और ईरान के बीच 2015 के ईरान परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए 29 नवंबर से वियना में फिर से वार्ता शुरू होगी। यूरोपीय संघ ने कहा था कि तथाकथित संयुक्त व्यापक कार्य योजना आयोग (जेसीपीओए) की बैठक में ईरान, चीन, फ्रांस, रूस, जर्मनी और ब्रिटेन के उच्च-स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।
ईरानी परमाणु गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश : एक बयान में कहा गया था, ‘प्रतिभागी जेसीपीओए में अमेरिका की वापसी की संभावना और सभी पक्षों द्वारा समझौते के पूर्ण एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा जारी रखेंगे।’ जेसीपीओए का लक्ष्य ईरान से प्रतिबंध हटाने के एवज में ईरानी परमाणु गतिविधियों पर लगाम लगाना है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका इस समझौते से पीछे हट गया था और उसने ईरान पर फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए थे।

Related posts

रूस की अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई पाबंदी, तुरंत लागू करने का दिया आदेश

Pradesh Samwad Team

तालिबान राज में पाकिस्‍तानी पालतू हक्‍कानी नेटवर्क को सबसे बड़ा झटका, कमांडर की हत्‍या, फिर होगी जंग ?

Pradesh Samwad Team

बेकरी में केक पर ‘Marry Christmas’ लिखने से इनकार, यही है इमरान का रियासत-ए-मदीना?

Pradesh Samwad Team