पाकिस्तान की राजनीति में शनिवार का दिन बेहद अहम है। इससे पहले इमरान खान ने शुक्रवार रात देश को फिर संबोधित किया। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोला और विदेशी साजिश का हवाला देते हुए अमेरिका पर फिर हमला बोला। इमरान ने अपने संबोधन में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाखुशी जताई।
संबोधन के दौरान भावुक हुए इमरान खान : अपने संबोधन के दौरान इमरान खान भावुक हो गए। अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले जनता के सामने अपनी बात रखते हुए इमरान ने कहा कि वो जनता के लिए आए हैं और हमेशा जनता के लिए काम करेंगे। अमेरिका पर बोलते हुए कहा कि वो एंटी अमेरिका नहीं है लेकिन अपनी जनता का ख्याल पहले रखना चाहते हैं।
इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ : अपने संबोधन में भारत की तारीफ करते हुए इमरान खान ने कहा कि वहां बहुत खुद्दार लोग हैं। वहां किसी बाहरी देश की हिम्मत नहीं है कि कोई आदेश दे दे। इमरान खान भी वही करना चाहता है। लेकिन ये लोग ऐसा होने नहीं दे रहे हैं।
previous post