17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

इमरान खान को कानूनी शिकंजे में फांसने की तैयारी में पाक सरकार

पाकिस्तान सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला शुरू करने पर विचार कर रही है। सरकार पिछले महीने यहां एक विरोध प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन पर हमले की साजिश रचने के लिए इमरान खान के खिलाफ राजद्रोह का मामला चलाये जाने का मन बनाया है। इससे पहले मदीना में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ हुई नारेबाजी मामले में इमरान खान के खिलाफ ईशनिंदा का आरोप लगाया जा चुका है। ऐसे में सरकार के खिलाफ क्रांति की तैयारी में जुटे इमरान खान कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री ने किया विचार विमर्श : पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की विशेष समिति की एक बैठक में गुरुवार को इमरान खान और अन्य के खिलाफ उनके आजादी मार्च के बाद राजद्रोह का अभियोग चलाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। उनके आजादी मार्च के बाद राजधानी इस्लामाबाद में कई स्थानों पर हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी।

इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान हुई थी हिंसा : सरकार पर समयपूर्व चुनाव के लिये दबाव बनाने के उद्देश्य से 25 मार्च को यह मार्च निकाला गया था। यह हालांकि अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं रहा लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई जगहों पर झड़प हुई। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए सरकार खान और अन्य के खिलाफ उचित कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रही है।

दो मुख्यमंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी : पाकिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) की एक खबर के अनुसार समिति को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मार्च और फेडरेशन पर हमला करने की साजिश के बारे में जानकारी दी गई। खबर में कहा गया, “कैबिनेट कमेटी ने (पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान नियाज़ी और खैबर पख्तूनख्वा तथा गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्रियों महमूद खान और खालिद खुर्शीद के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का मामला दर्ज करने पर विचार किया। बाद में कैबिनेट को अंतिम सिफारिशें करने के लिए आगे के परामर्श के लिए बैठक को सोमवार (छह जून) तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राजद्रोह का मामला दर्ज करने की सिफारिश : आंतरिक मंत्री ने समिति से सबूतों के मद्देनजर इमरान के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की सिफारिश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राजधानी को बंधक बनाने के लिए साजिश रची गई थी और खान ने सरकार के खिलाफ अपने नफरत भरे भाषणों के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को उकसाया था।

Related posts

भारत-नेपाल के बीच यात्री ट्रेनों का संचालन जल्द, रक्सौल-काठमांडू रेललाइन निर्माण पर भी सहमति

Pradesh Samwad Team

96 साल की महिला पर 11 हजार लोगों की हत्या का आरोप, जुवेनाइल कोर्ट में हो रही सुनवाई, जानें क्यों?

Pradesh Samwad Team

कोवैक्सीन को मंजूरी के बजाय मिली ‘तारीख’, WHO ने भारत बायोटेक से मांगी अतिरिक्त जानकारी, करना होगा इंतजार…

Pradesh Samwad Team