23.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

इन चीजों की वजह से ही कपल्स के बीच होती है सबसे ज्यादा लड़ाई, पति को मांगनी तक पड़ जाती है माफी


किसी ने ठीक कहा है कि पति-पत्नी को लगातार एक-दूसरे की जरूरत होती है। चाहे वह कठिन समय के दौरान भावनात्मक समर्थन के लिए हो या किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए। हां, वो बात अलग है कि शादी के बाद ज्यादातर पत्नियां अपने पति से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें करने लगती हैं, जोकि कभी-कभार रिलेशन को बर्बाद करने का काम भी करती हैं।
इस बात में कोई दोराय नहीं कि झूठ-गुस्सा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किसी भी शादीशुदा रिश्ते को बर्बाद कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिनकी वजह से शादी जैसा पवित्र रिश्ता टूट जाता है। वह हैं हद से ज्यादा अपेक्षाएं। उम्मीदों की अधिकता न केवल किसी भी रिश्ते को खराब कर सकती हैं बल्कि इसकी वजह से पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ने में भी देर नहीं लगती। हालांकि, कपल्स के अलग होने का एक कारण यह भी माना गया है कि पत्नियां अपने रिश्ते में समझदारी से बिहेव नहीं करतीं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह न केवल अपने पति से सब कुछ करने की अपेक्षा करती हैं बल्कि दूसरों के साथ अपने रिश्ते की तुलना करने से भी बाज नहीं आती।
यही एक वजह भी है कि पति से सब कुछ करने की उम्मीद की वजह से रिश्ते धीरे-धीरे करके अपने सैचुरेशन पाॅइंट पर पहुंच जाते हैं, जिसके बाद उनका टूटना तय है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आपका साथी न केवल हर समय एक दबाव महसूस करता है बल्कि एक-दूसरे की प्राथमिकताओं को नजरअंदाज कर रिश्ते में अपनी मन-मर्जी चलाने लगते हैं।
हालांकि, ऐसे समय में हम यह क्यों भूल जाते हैं कि किसी भी रिश्ते को एक तरफा नहीं चलाया जा सकता। एक अच्छे रिलेशन के लिए पति-पत्नी दोनों को ही एक-दूसरे को समझते हुए साथ चलना जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि एक सफल शादी को बनाए रखने के लिए आपको अपने पति से किन चीजों की उम्मीदें कभी नहीं करनी चाहिए। (सभी फोटोज-Istock)
खास पलों को याद रखना : पार्टनर से जुड़े पलों का याद रखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर आपका साथी आपका बर्थडे या शादी की तारीख भूल गया, तो उसमें भी कुछ गलत नहीं है। अपने पार्टनर को खुश और इम्प्रेस करने के लिए खास दिनों को याद न रखने से आप दोनों के बीच का प्यार कम नहीं होने वाला है।
बता दें कि पत्नी को सबसे ज़्यादा ज़रूरत पति के इमोशनल सपोर्ट की होनी चाहिए। दुनिया की हर औरत चाहती है कि उसका पार्टनर खराब वक्त में हमेशा उसके साथ हो न कि खास दिनों केवल तोहफा देकर ही अपना प्यार जाहिर करे।
हर काम आपके हिसाब से हो : बहुत सी महिलाएं इस बात की उम्मीद करती हैं कि उनका पति न केवल घर हर काम में उनकी हेल्प करें बल्कि सारा काम उनके हिसाब से भी हो। हालांकि, ऐसे समय में हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि हर किसी का काम करने का अपना तरीका होता है। आप अपने पति से अपने समय सीमा के भीतर काम करने की उम्मीद नहीं कर सकती हैं।
भले ही शादी से पहले आप दोनों के बीच हर चीज को लेकर एक कमाल की अंडरस्टैंडिंग हों, लेकिन शादी के बाद बदलाव आना तय है, जिसको जितनी जल्दी अपना लिया जाए उतना बेहतर है।
शॉपिंग के लिए साथ जाएं : एक स्टडी में यह बात साबित हो गई कि महिलाएं अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए शॉपिंग करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शॉपिंग न केवल लोगों के माहौल में बदलाव लाती है बल्कि उनका ध्यान भी कुछ देर के लिए रोजाना की उबाऊ जिंदगी से हट जाता है। यही एक वजह भी है कि हर महिला को शॉपिंग करने का शौक होता है।
हां, वो बात अलग है कि वह हर बार इस बात की उम्मीद करती हैं कि वह जब भी शॉपिंग के लिए जाएं तो उनका पति उनके साथ हो। हालांकि, पत्नी को बहुत अच्छा लगता है, जब पति उनके लिए अपनी पसंद की ड्रेस खरीदता है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप अपने पति से हर समय अपने साथ चलने की उम्मीद लगा बैठें।
हर चीज की सराहना करें : हो सकता है कि आपके पति को आपसे जुड़ी हर छोटी-छोटी चीजें नोटिस करने की आदत न हों, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वह आपसे प्यार नहीं करते या उन्हें आपकी कद्र नहीं है। एक समय बाद आकर हर चीज की सराहना करना हर कपल्स के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक-दूसरे से गुस्सा होकर काम नहीं चलने वाला है। इसका असर केवल आपके रिश्ते पर ही पड़ेगा। अपने पति से मिलने वाले हर कॉम्पलिमेंट को पॉज़िटिव तरीके से लें।

Related posts

होली से पहले ऐसे करें स्किन, बालों व नाखूनों की केयर, नहीं चढ़ेगा होली का पक्का रंग

Pradesh Samwad Team

बच्‍चे की नजर में क्‍यों बन जाते हैं मुजरिम?

Pradesh Samwad Team

शादी में कम हो रहा मजा, तो यूं फिर से लगाएं उसमें प्यार और एक्साइटमेंट का तड़का

Pradesh Samwad Team