23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

आल इंडिया मूकबघिर महिला क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन मुम्बई में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक

आज दिल्ली डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ने पहली बार महिला मूक बघिर टीम का ऐलान किया है। अब दिल्ली की मूक बघिर लड़कियाँ भी क्रिकेट में कैरियर बनायेंंगी। भारतीय मूक बघिर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री सुमित जैन ने बताया कि लड़कियों के पास भी क्रिकेट खेलने का हुनर और जज्बा देखकर हमारा एसोसिएशन दिल्ली के वैंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल में एक सप्ताह से मूक बघिर बालिकाओं का ट्रायल चल रहा था । इंडियन मूक बघिर टीम के कोच देव दत्त के सानिध्य चल रहा था। यह दिल्ली की पहली टीम होगी । आल इंडिया मूकबघिर महिला क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन मुम्बई में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है जिसके लिए आज से इन लड़कियों का कैम्प लगा दिया गया है। और लड़कियों ने यह साबित कर दिया हम किसी से कम नही।

Related posts

23 rd मानव चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी) : पेलिकन्स क्रिकेट क्लब ने यंग फ्रेंड्स क्लब को रोमांचक मैच में 13 रन से हराया, सुमेर सिंह की शानदार विकेटकीपिंग के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया

Pradesh Samwad Team

मिसाल: नहीं है इस मासूम बच्ची के पैर, फिर भी करती है जिमनास्ट

Pradesh Samwad Team

सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team