फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि आने वाले घंटों में वह जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फिर से बातचीत करेंगे।
मैक्रों ने वर्साय में यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘चांसलर स्कोल्ज के साथ, हम आने वाले घंटों में राष्ट्रपति पुतिन के साथ फिर से बातचीत करेंगे।’
इससे पहले 10 मार्च को पुतिन, मैक्रों और स्कोल्ज ने फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान तीनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की थी।