वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई करने की नीदरलैंड्स को उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। आईसीसी विश्वकप के क्वालीफायर मैच के लिए खेले गए अहम मैच में नीदरलैंड ने ओमान को बारिश से प्रभावित मैच में हराकर विश्वकप के लिए अपनी उम्मीदे बरकरार रखी है। हरारे के मैदान पर ओमान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नीदरलैंड की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले विकेट के लिए विक्रमजीत सिंह और मैक्स ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। मैक्स 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विक्रमजीत ने वेस्ले बैरेसी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतक पार्टनरशिप की। विक्रमजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। विक्रम ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक की मदद से 110 रन बनाए। वहीं, बेरेसी अपने शतक से चूक गए और 97 रन बनाकर आउट हो गए। नीदरलैंड ने 7 विकेट खोकर 362 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
363 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और टीम ने अपने पहले चार विकेट महज 102 के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद अयान खान ने शोएब खान के साथ मिलकर पारी को संवारने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। शोएब 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अयान ने 92 गेंद पर 105 रन की लाजवाब पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ओमान की टीम 6 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। नीदरलैंड ने यह मैच 74 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स ने विश्वकप की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।