25.3 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
मनोरंजनविडियो

अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र ने बताया अपना हाल, कहा- बहुत बड़ा सबक मिला है

पिछले चार दिनों से कमर दर्द के लिए शहर के अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड के दिग्गज ऐक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूत्रों के अनुसार, जब वो एक्सरसाइज कर रहे थे उसके बाद ही उन्हें पीठ में दर्द हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती (Dharmendra Hospitalized) कराना पड़ा।
धर्मेंद्र का ट्विटर वीडियो : सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वह नियमित जांच के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए लेकिन उन्हें आईसीयू में भर्ती नहीं किया गया। वह अब घर लौट आए हैं। दिग्गज ऐक्टर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो (Dharmendra Twitter Video) शेयर कर कहा, ‘दोस्तों, कुछ भी खत्म मत करो। मैंने किया और मुझे भुगतना पड़ा। पीठ पर एक बड़ी मांसपेशी खींच गई। इसलिए मुझे अस्पताल जाना पड़ा। पिछले चार दिनों में काफी परेशानी हुई। बहरहाल, मैं आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ वापस आ गया हूं। तो, चिंता मत करो। अब मैं बहुत सावधान रहूंगा।’
धर्मेंद्र की आनेवाली फिल्में : भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra Next Film) ने 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से फिल्मों में कदम रखा। उनके कुछ बेहतरीन प्रदर्शनों में क्लासिक्स जैसे ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘यादों की बारात’, ‘सत्यकम’ और ‘सीता और गीता’ शामिल हैं। धर्मेंद्र अगली बार करण जौहर निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जया बच्चन, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे।

Related posts

रणबीर कपूर ने कहा : हम सिर्फ तीन सबसे अच्छे दोस्त थे, आलिया और मैं, अयान के साथ बैठकर इस फिल्म का सपना देख रहे थे, और उसके लिए तैयार थे

Pradesh Samwad Team

सिंगर सोफिया उरिस्ता ने Live कॉन्सर्ट में फैन के चेहरे पर किया पेशाब, बाद में मांगी माफी

Pradesh Samwad Team

ईडी शीरन को उम्मीद है कि उनकी बेटी गायिका नहीं बनेगी

Pradesh Samwad Team