23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट

अरेरा प्रीमियर इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज अंडर 14 एज ग्रुप में वंदे मातरम और जय हिंद के बीच मैच खेला गया टॉस वंदे मातरम के कप्तान पीयूष सिंह ने जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ओपनर बल्लेबाज पीयूष सिंह ने 39 रन और होमी सोलंकी 18 रन के साथ अनुज तिवारी ने 14 रन बना। वन्दे मातरम् ने 20 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 101 रन का जय हिंद को लक्ष्य दिया।
जय हिंद की ओर से अर्नव सिंह पुंढीर और शानवी मंडलोई ने 3-3 और सिद्धांत शर्मा ने 2 विकेट लिये। जवाब में जयहिंद ने 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य (104 रन) प्राप्त किया। वन्दे मातरम् के होमी सोलंकी ने 2 और अनुज तिवारी ने 1 विकेट लिया। दूसरा मैच अंडर-16 ग्रुप में धोनी और तेंदुलकर हाउस के बीच 40 ओवरों की पारी का खेला गया। धोनी हाउस की कप्तान श्रेया दीक्षित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गवां कर टीम 118 रन बना सकी। प्राण गोंडाने ने 22, राज्यवर्धन शर्मा ने 16 और अभिराज भदोरिया ने 14 रन बनाये। तेंदुलकर हाउस की ओर से द्रोण श्रीवास्तव ने 4, रिषि मीना और समर्थ कश्यप ने 2-2 विकेट लिये। तेंदुलकर हाउस लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 वें ओवर्स में 89 रनों पर आल आउट हो गया।
धोनी हाउस 29 रनों से मैच जीता। अर्नव पुंढीर ने 3 रूद्र तेनगुरिया और अविरल पचौरी ने 2-2 विकेट लिए और प्राण गोंडाने ने 1 विकेट लिया। आज के 14 और 16 दोनों ग्रुप में मेन ऑफ द मैच अर्नव पुंडीर् बने। अर्नव और रूद्र को पूर्व जूनियर अंतरराष्ट्रीय, रंजी, दलीप ट्रॉफी एवं आईपीएल प्लेयर मोहनीश मिश्रा ने पुरस्कृत किया। साथ में अकादमी के कोच मुस्सवर हुसैन और मुकेश भटनागर उपस्थित थे।

Related posts

इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रन की बढ़त, रोहित-राहुल ने दूसरी पारी में दिलाई बेहतर शुरुआत

Pradesh Samwad Team

सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप-2022 : म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते तीन कांस्य पदक, अकादमी के तीन खिलाड़ी एशियन गेम्स कैम्प के लिए भारतीय टीम में हुए चयनित

Pradesh Samwad Team

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बेटियों, दोनों सगी बहनों ने नेशनल पाॅवर लिफिटंग में गोल्डन व सिल्वर मेडल प्रापत किया

Pradesh Samwad Team