23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को कैलिफोर्निया के अस्पताल से मिली छुट्टी


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक अस्पताल से रविवार को छुट्टी मिल गई जहां उनका संक्रमण का इलाज चल रहा था। पूर्व राष्ट्रपति को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया इरविन मेडिकल सेंटर से सुबह करीब आठ बजे छुट्टी मिली। अधिकारियों ने बताया कि क्लिंटन (75) को मंगलवार को एक संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संक्रमण का कोविड-19 से कोई संबंध नहीं है।
क्लिंटन की प्रवक्ता एंजेल यूरेना ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन की सेहत में पिछले 24 घंटों में काफी सुधार आ रहा है।” अस्पताल में पति के साथ हिलेरी क्लिंटन रहीं और रविवार को पति के साथ ही अस्पताल से निकलीं।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार रात को कहा था कि उन्होंने बिल क्लिंटन से बात की और पूर्व राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। बाइडन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट में कहा, ‘‘उनकी तबियत ठीक है।” पूर्व राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने बताया कि उनके मूत्राशय में संक्रमण था।

Related posts

मुख्य विपक्षी दल SJB ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और श्रीलंका सरकार संकट में!

Pradesh Samwad Team

Twitter के CEO पराग अग्रवाल ने दो बड़े अफसरों को नौकरी से निकाला, काम जाने के बाद कर्मचारी ने Bio में लिखा ‘बेरोजगार’

Pradesh Samwad Team

तंजानियाई नागरिक अब्दुलरजाक गुरनाह को साहित्य का नोबेल पुरस्कार

Pradesh Samwad Team