23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अपने पांव जमीन पर ही रखें… NZ सीरीज फतह के बाद गुरु द्रविड़ का टीम को मंत्र


भारतीय कोच राहुल द्रविड़ अपनी नयी भूमिका में शानदार शुरुआत करने पर रविवार को यहां खुशी जताई, लेकिन साथ ही खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह भी दी। भारत ने रविवार को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 73 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।
द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘यह वास्तव में बहुत अच्छी श्रृंखला रही। प्रत्येक ने श्रृंखला के शुरू से अच्छा योगदान दिया। शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है, लेकिन हम यथार्थवादी हैं और हमें अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप फाइनल के बाद छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना आसान नहीं था। हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नई सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।’ द्रविड़ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश दिखे, जिन्होंने टीम में कई विकल्प मुहैया करा दिए हैं
भारतीय कोच ने कहा, ‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी। यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।’

Related posts

एल एन सी टी यूनिवर्सिटी की पूनम चौकसे आयुर्वेद भूषण अवार्ड से सम्मानित*

Pradesh Samwad Team

के एफ सी वीमेन्स 3rd टी 20 नेशनल डेफ क्रिकेट चेम्पियनशिप 2022, कर्नाटक, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और उत्तरप्रदेश ने अपने अपने मैच जीते

Pradesh Samwad Team

तोक्यो पैरालिंपिक में भाविना पटेल ने दिलाया भारत को पहला मेडल

Pradesh Samwad Team