अखिल भारतीय अन्तर विश्विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 04/01/2022 से 07/01/2022 तक कर्नाटक के मैंगलूर में आयोजित की गई, जिसको मैंगलूर विश्वविधयालय व अल्वास एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से करवाया गया। जिसमें पूरे भारत वर्ष के विभिन्न विश्ववि्यालयों के एथलीटों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भोपाल की मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय रातीबड़ भोपाल के चार एथलीटों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। विश्विद्यालय के एथलीटों के द्वारा प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया गया।मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के एथलीटों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया गया जिसमें 800 मीटर की दौड़,200 मीटर, लम्बी कूद,5000 मीटर की प्रतियोगिता में सहभागिता रही। एथलीटों में करीम उद्दीन,मन मारण, महेंद्र सिंह राजपूत, सचिन वर्मा ने हिस्सा लिया। कोच- जय सिंह ने सभी एथलीटों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया। एथलीटों के प्रदर्शन पर विश्विद्यालय प्रशासन ने बधाई दी। चांसलर श्रीमती प्रीति पटेल, प्रो चांसलर श्री अजीत पटेल, रजिस्ट्रार ललित अवस्थी, प्रो वाइस चांसलर डा. संदीप गंगराड़े, डायरेक्टर जनरल डा. राजेश कुमार राय, डिन स्टुडेंट वेलफेयर डा. सविता तिवारी, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ईशा पटेल व खेल अधिकारी जय सिंह ने सभी एथलीटों को बधाई दी व उनके प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया व उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष दिए।