17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुडबॉल प्रतियोगिता 2021-22 मे मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय रातीबड़ भोपाल की टीम ने एक रजत पदक व दो कांस्य पदक अर्जित कर विश्विद्यालय का नाम रोशन किया।

जयपुर, राजस्थान| जगन्नाथ विश्वविद्यालय चाकसू, राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुडबॉल प्रतियोगिता 2021-22 मे मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय रातीबड़ भोपाल की टीम ने एक रजत पदक व दो कांस्य पदक अर्जित कर विश्विद्यालय का नाम रोशन किया। रजत पदक निभा सिंह, कांस्य पदक राहुल कुमार शर्मा और कृतिका उलाड़ी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता दिनांक 26 जून से 30 जून 2022 तक आयोजित की गई। जिसमें पुरे भारतवर्ष से 44 विश्विद्यालय में प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय से कुल आठ खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर विश्विद्यालय कुलाधिपति श्रीमती प्रीति पटेल, प्रो चांसलर डॉ अजीत सिंह पटेल, डायरेक्टर जनरल डॉ राजेश कुमार राय, कुलसचिव प्रो लालित अवस्थी, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा पटेल, उपकुलसचिव इसरार खान डिन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सविता तिवारी और स्पोर्ट्स ऑफिसर जय सिंह ने बधाई दी व खिलाड़ियों के द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सरहाना की और खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिए। टीम:- निभा सिंह (रजत पदक विजेता)राहुल कुमार शर्मा (कांस्य पदक), कृतिका (कांस्य पदक विजेता), चित्रांश यादव, विकास वर्मा, मन मारण, संदीप कुमार प्रसाद, आदित्य काशिव। टीम मैनेजर:- प्रीति पाण्डे।।
टीम प्रशिक्षक:- जय सिंह।।

Related posts

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न रेलवे हबीबगंज ने वी एस अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

राजस्थान ने गुजरात के सामने टेके घुटने, पाइंट्स टेबल में हार्दिक पांड्या की टीम ने टॉप पर किया कब्जा

Pradesh Samwad Team

दिल्ली सरकार के खेल कॉलेज आईजीआईपीईएसएस- विकासपुरी में जोरशोर से चल रहा है योग शिविर
} योग शिविर का उद्घाटन कॉलेज की संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जगलान ने किया } यू-ट्यूब पर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग और देश भर से प्रतिभागियों के ऑनलाइन शामिल होने की सुविधा } 277 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है और लगभग 120+ प्रतिभागी नियमित रूप से संस्थान के जिम्नेजियम हॉल में स्वयं उपस्थित योग कर रहे हैं

Pradesh Samwad Team